#VaranasiNews: बरेका में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, बच्चों ने लिया भाग | #NayaSaveraNetwork

aapkiummid
नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। पद्मश्री स्व० पी० के० बनर्जी के जन्मदिन के अवसर पर बरेका खेलकूद स्टेडियम में रविवार को ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के ओर से द्वि‍तीय गोल्डन बेबी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उत्‍तर प्रदेश फुटबॉल संघ के बैनर तले आयोजित इस लीग प्रतियोगिता में 6 से 12 वर्ष के बालक/बालिकाओं ने भाग लिया। दो समूह में विभाजित इस प्रतियोगिता के समूह ‘ए’ में सुनील छेत्री, बाईचूंग भूटिया एवं चुन्‍नी गोस्‍वामी और समूह ‘बी’ में मेवालाल, तूलसीदास बलराम एवं पीटर थंगराज टीम ने भाग लिया। 


सुनील छेत्री तथा पीटर थंगराज की टीम के बीच फाइनल खेला गया, जिसमें सुनील छेत्री की टीम दो-एक गोल से विजयी रहे। यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव मोहम्मद शाहिद के संरक्षण में चितहर प्रसाद, संयुक्‍त सचिव, वाराणसी जिला फुटबॉल संघ एवं वी. के. कनौजिया, अंतर्राष्‍ट्रीय खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक के देखरेख में सम्‍पन्‍न हुई। इस अवसर पर वी. वेंकटरमन धनपति (काशी विश्वनाथ मंदिर), विनोद सिंह (बरेका हैंडबॉल कोच), राकेश जोशी समेत बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे। 

*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें