#MathuraNews: स्कूल संचालक चोरी में पकड़ा गया | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मथुरा। जिले के फरह थाने की पुलिस और स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास से एक करोड़ रूपयों की चोरी का खुलासा पुलिस रिपोर्ट लिखाने के 24 घंटे के अन्दर ही किया गया है तथा चोरी की 96 लाख से अधिक की बरामदगी की गई है। इस चोरी का सरगना मकान मालिक का किरायेदार ही निकला जिसने अपने कारपेन्टर की मदद से इस चोरी को अंजाम दिया। दोनो ने मिलकर एक करोड़ रूपए नगद चुराए थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेषकुमार पाण्डे ने बताया कि मूल रूप से फरह और वर्तमान में आगरा निवासी मुकेश कुमार अग्रवाल ने 23 जून को फरह थाने में रिपोर्ट लिखाई थी कि वह फरह स्थित अपनी इमारत के एक भाग में बनी एक दुकान के अन्दर की तिजोरी में 24 मई को एक करोड़ रूपए दो थैलों में भरकर रख आया था तथा किरायेदार कृष्णकांत से यह कहकर आया था कि इसमें जरूरी कागजात हैं तथा समय समय पर इसकी देखभाल करते रहना।