#VaranasiNews: मिस एंड मिसेज बनारस के सेकंड ऑडिशन में 20 प्रतिभागी हुए चयनित | #NayaSaveraNetwork

#VaranasiNews: मिस एंड मिसेज बनारस के सेकंड ऑडिशन में 20 प्रतिभागी हुए चयनित | #NayaSaveraNetwork

  • विजयी प्रतिभागी को हिंदी व भोजपुरी फिल्मों में मिलेगी जगह

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। यूथ क्लब सोसायटी द्वारा आयोजित मिस & मिसेज बनारस का 2 ऑडिशन वाराणसी के लंका क्षेत्र स्थित एक रेस्टोरेंट में संपन्न हुआ जिसमें 30 मिस एवं 25 से उपर मिसेज प्रतिभागियों ने भाग लिया।  इस शो के निदेशक आलोक त्रिपाठी ने बताया कि इस ऑडिशन में वाराणसी जिले से लगभग 55 से ज्यादा प्रतिभागियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया, जिसमें से 20 प्रतिभागियों का चयन किया गया। यह शो पूरी तरीके से बनारसी थीम के ऊपर आयोजित है, जहां बनारसी साड़ी एवं बनारसी परिधानों में कैटवॉक होगी। 


बताया कि इस शो का ऑडिशन पूरी तरह से नि:शुल्क है और आगे भी जो तीसरे राउंड का आयोजन किया जाएगा, वह भी पूरी तरह से निशुल्क रहेगा। इस तरह के शो करने का एकमात्र उद्देश्य वाराणसी से ज्यादा से ज्यादा महिलाओं एवं युवतियों को उनके हुनर को एक नया प्लेटफार्म प्रदान करना है। 

बता दें कि इस शो की बाद सभी प्रतिभागियों को फाइनल राउंड में अपने हुनर को एक नया आगाज देने का अवसर मिलेगा। जिसमें प्रतिभागी अपने हुनर के बल पर कुछ नया दिखाने का कार्य करेंगे। शो का फाइनल राउंड 28 जुलाई को होगा जिसमें जो भी प्रतिभागी विजयी होंगे, उन्हें आगे भी हिंदी भोजपुरी जैसी फिल्मों एवं मॉडलिंग के क्षेत्र में काम करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर रेस्टोरेंट के निदेशक अंकित सिंह व चेतना सिंह के साथ यूथ क्लब सोसायटी के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

*D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur  - Admission Open - Session: 2024-25 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Contact-9956972861, 9956973761 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें