नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। तेलीबाग में गुरुवार को डॉग ट्रेनर शिवपाल सिंह (23) ने घर में फांसी लगा ली। शव फंदे से लटका देख परिवार वालों के होश उड़ गए। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पीजीआई के तेलीबाग निवासी शिवपाल सिंह डॉग ट्रेनर थे। भाई दीपक के मुताबिक गुरुवार सुबह वह अपने काम पर चला गया था। शिवपाल घर में अकेले थे। दोपहर में शिवपाल के मोबाइल पर फोन किया पर संपर्क नहीं हो पाया। वह घर आया तो देखा कि शिवपाल कमरे में पंखे के कुंडे से लटका हुआ था। शिवपाल अविवाहित था। परिवार के अन्य लोग औरैया स्थित गांव गए हुए थे। इंस्पेक्टर पीजीआई ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि शिवपाल के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिवार वालों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।
0 टिप्पणियाँ