नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। जिला ओलंपिक, हॉकी वाराणसी और विकास इंटर कॉलेज की ओर से आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल का प्रशिक्षण शिविर का समापन गुरुवार को हुआ। शिविर 03 मई से बाबू आरएन सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परमानंदपुर में आयोजित था। इसमें 110 बालक बालिकाओं ने बास्केटबॉल, वालीबॉल, हॉकी, बैडमिंटन, कैरम, योगा और हैंडबाल का प्रशिक्षण लिया। उनको बताया गया कि जीवन में कम से कम दो खेल जरूरी है। जो फिट रहेगा, वही जीवन में हिट रहेगा। समापन समारोह की मुख्य अतिथि यूपी एडवेंचर स्पोर्ट्स क्लब की अध्यक्ष डॉ. आशा सिंह ने खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट प्रदान किया। जिला ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार सिंह ने अध्यक्षता की।
0 टिप्पणियाँ