नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। केजीएमयू के रेस्पिरेट्री मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. सूर्यकांत को आईसीएमआर के रिसर्च प्रोजेक्ट कमेटी का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के महानिदेशक ने डिस्कवरी रिसर्च के क्षेत्र में इन्वेस्टिगेटर इनीसिएटेड रिसर्च प्रोजेक्ट और इंटरमीडिएट ग्राण्ट के प्रस्तावों का मूल्यांकन करने के लिए प्रोजेक्ट सेलेक्शन कॉमिटी का गठन किया है। इसका अध्यक्ष डॉ. सूर्यकान्त को बनाया गया है। देश के 25 एम्स व 700 से अधिक मेडिकल कॉलेज और अन्य शोध संस्थान आईसीएमआर को रिसर्च प्रोजेक्ट भेजते हैं।
0 टिप्पणियाँ