नया सवेरा नेटवर्क
छपरा। बिहार में सारण जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में बिजली का करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के महमदा गांव निवासी काशी सिंह की पत्नी राजकुमारी देवी (50) को बाजार में सामान खरीद रही थी। इस दौरान राजकुमारी देवी को बिजली के खंभे से लटके तार की चपेट में आने से करंट लग गया। परिजन राजकुमारी देवी को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं दूसरी घटना में जिले के मांझी थाना क्षेत्र के गैरतपुर गांव निवासी वकील यादव का पुत्र सत्यम कुमार उर्फ अभिषेक यादव (10) की करंट लगने से मौत हो गयी। इसी तरह जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में भोरहा गांव निवासी महम्मद अंसारी की पुत्री गुलबशा खातून (15) नहाने के लिए बाथरूम में जाकर पानी का मोटर चालू करने के दौरान करंट की चपेट में आ गयी। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन गुलबशा को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
0 टिप्पणियाँ