नया सवेरा नेटवर्क
अलवर। राजस्थान में साइबर ठगों के विरुद्ध चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन एंटीवायरस’ के तहत अलवर जिले की रामगढ़ एवं मालाखेड़ा पुलिस ने साइबर फ्रॉड प्रभावित दो गांव में दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने शनिवार को बताया कि रामगढ़ थाने में तीन लाख 75 हजार रुपये की ठगी का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने पिपरौली गांव में दबिश देकर आरोपी साजिद मेव (23) को गिरफ्तार किया जबकि उसके अन्य साथी इकबाल, नदीम, आकिब एवं साहिल की तलाश की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ