नया सवेरा नेटवर्क
सीतापुर। जिले के थाना कमलापुर क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ- दिल्ली राष्ट्रीय मार्ग पर शनिवार को एक एंबुलेंस की ट्रक से टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में दो लोगों की मृत्यु हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार आज सुबह एक एंबुलेंस में लखनऊ के निजी अस्पताल से अपनी मौसी का इलाज करा कर सूरज अपने रिश्तेदारों के साथ वापस सीतापुर आ रहे थे ,थाना कमलापुर अंतर्गत सिंह ढाबे के पास ट्रक और एंबुलेंस में टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में रवि पुत्र डोर, किरण (45) की मृत्यु हो गई जबकि सूरज, गुड्डी पत्नी शत्रुहन, सूरज ड्राइवर निवासी रायबरेली, विपिन क्लीनर निवासी मलिहाबाद घायल हो गए।
0 टिप्पणियाँ