#MumbaiNews: कथक नृत्य की दुनियां का चमकता सितारा: अवनी शिंदे | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। अवनि शिंदे कैलिफोर्निया के बे एरिया में कथक नर्तकों की वर्तमान युवा पीढ़ी में एक होनहार कथक नर्तकी हैं। वह प्रसिद्ध कथक गुरु श्रीमती के वरिष्ठ शिष्यों में से एक हैं। सयाली गोस्वामी, उनकी गुरु श्रीमती सयाली गोस्वामी पंडिता उमा डोगरा जी (स्वर्गीय पंडित दुर्गालाल जी के शिष्य) के गंडाबंद शाहगिर्द हैं। वह बहुत भाग्यशाली हैं कि उन्हें अपने दादा गुरु पंडिता उमा डोगरा जी और गुरुबहन श्रीमती से शिक्षा मिल रही है। सरिता कालेले जो पंडिता उमा डोगरा जी की गंडाबंद शाहगिर्द भी हैं।
16 साल की अवनि एक अमेरिकी नागरिक है, कैलिफोर्निया के हाई स्कूल में जूनियर है। कल 22 जून को अवनी ने काशीनाथ नाट्यगृह, ठाणे में प्रस्तुति दी। शुरुआत गणेश वंदना, झपताल से हुई, फिर उन्होंने बहुत प्रसिद्ध ठुमरी बात चलत, मराठी अभंग, तराना के साथ प्रस्तुति समाप्त की। तबले पर पंडित कालीनाथ मिश्र, सागर विदुशिन अलका गुजर, गायन एवं हारमोनियम पर वैभव मांकंड एवं वादंत गुरु सरिता कालेले इस कार्यक्रम में शेफ अतिथि डॉ. मंजिरी देव, श्रीराम देव सेलिब्रिटी अतिथि. डॉ. टीना तांबे और डॉ. शैलेश श्रीवास्तव उपस्थित थे।