#JaunpurNews : योग गुरु डॉ. राज यादव को किया गया सम्मानित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डॉ. अख्तर हसन रिजवी शिया डिग्री पीजी कॉलेज में आयोजित योग प्रशिक्षण शिविर को सकुशल संपन्न होने पर योग प्रशिक्षक डॉ. राज यादव को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. रामसूरत मौर्या, प्राचार्य डॉ. सादिक रिजवी, पूर्वांचल विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्यवक डॉ. राजबहादुर यादव एवं महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अवधेश मौर्य मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि डॉ. रामसूरत मौर्य जी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को नियमित योगाभ्यास करना चाहिए जिससे वह स्वस्थ और खुशहाल रख सके। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्यवक डॉ. राजबहादुर यादव ने कहा कि योग हमें जीवन जीने के शैली सिखाता है, इसलिए हम सबको योगाभ्यास करना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय के प्राचार्य सादिक रिजवी साहब ने कहा कि योग हम सबको जोड़ता योग इसलिए हम सबको योग करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अवधेश मौर्य ने योग शिविर में उपस्थित सभी आगंतुकों एवं समस्त छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News