2500 वरिष्ठ नागरिकों के साथ काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए रवाना हुए प्रकाश सुर्वे | #NayaSaveraNetwork



नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई।काशी विश्वनाथ मंदिर को हिंदुओं के सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक माना जाता है और माना जाता है कि इसके दर्शन करने से जन्म और मृत्यु के चक्र से मुक्ति मिल जाती है। यही कारण है कि हर व्यक्ति की इच्छा होती है कि वह अपने जीवन में एक बार काशी विश्वनाथ के दर्शन जरूर करे। 



मागाठाणे विधानसभा के लोकप्रिय शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे आज अपनी विधानसभा के 2500 वरिष्ठ नागरिकों के साथ ट्रेन द्वारा काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए रवाना हो गए। महादेव पर अपार श्रद्धा रखने वाले प्रकाश सुर्वे ने खुद सभी वरिष्ठ नागरिकों को अपने हाथों से खाना खिलाया और ढोल और मंजीरा बजाकर पूरे ट्रेन में भक्तिमय वातावरण पैदा कर दिया। इस दौरान काफी वरिष्ठ नागरिक भावुक दिखाई पड़े। अनेक लोगों ने सुर्वे के साथ यादगार सेल्फी ली। पहली बार ऐसा देखने को मिला जब कोई जनप्रतिनिधि इतनी बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिकों के साथ धार्मिक यात्रा पर निकला हो।

*D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur  - Admission Open - Session: 2024-25 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Contact-9956972861, 9956973761 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें