#JaunpurNews : ज्ञानस्थली फाउंडेशन के योग शिविर में उप जिलाधिकारी ने किया योगाभ्यास | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। विश्व योग दिवस के अवसर पर ज्ञानस्थली फाउंडेशन द्वारा आज जौनपुर में योग शिविर का आयोजन किया गया। उप जिलाधिकारी डॉ ज्ञान प्रकाश ने आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुये योगाभ्यास किया। आयोजित कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी के द्वारा दीप प्रज्वलन तथा माल्यार्पण के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत प्राचीन समय में ऋषि मुनियों के द्वारा मानव को स्वस्थ्य रखने के लिए योग की इस वैज्ञानिक विधि को विकसित किया गया है। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से विश्व पटल पर आज योग दिवस पूरी तरह स्थापित हो चुका है अब इसे आगे ले जाने की जिम्मेदारी हम सभी की है साथ ही योग को जीवन में उतार कर योग की विभिन्न मुद्राओं जिसमें आसन, प्राणायाम, ध्यान भी शामिल है को अपनाकर हम शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं।योग एक संपूर्ण जीवन शैली है जो शरीर, मन और आत्मा को संतुलित और सजीव बनाने की कला है। यह न केवल एक शारीरिक व्यायाम है, बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक विकास का भी साधन है। योग का अभ्यास मानसिक संतुलन और आत्म-नियंत्रण को बढ़ावा देता है, जिससे जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण आता है।योग के माध्यम से आत्म-चिंतन और आत्म-साक्षात्कार संभव होता है। यह जीवन को संतुलित, सजीव और सात्विक करता है। योग शारीरिक और मानसिक प्रदूषण को दूर कर विचारो का शोधन कर धरा को रहने के लिए बेहतर स्थान बनाता है। योग प्रशिक्षक दिनेश शर्मा ने योग साधकों को बताया कि बिना स्वस्थ शरीर के स्वस्थ्य समाज को नहीं बनाया जा सकता। हम सबको प्रतिदिन थोड़ा योग अवश्य करना चाहिए । अंत में योग दिवस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के प्रति संस्था की निदेशक एवं मुख्य ट्रस्टी अलका प्रकाश ने आभार जताते हुए सभी से योग को अपने जीवन में उतारकर आगे ले जाने हेतु प्रेरित किया।