#JaunpurNews : स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर बने डॉ. राम सूरत मौर्य, चारू शर्मा, कल्पना केसरवानी | #NayaSaveraNetwork

#JaunpurNews : स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर बने डॉ. राम सूरत मौर्य, चारू शर्मा, कल्पना केसरवानी | #NayaSaveraNetwork
  • जौनपुर ब्रांड एंबेसडर को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित 

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित योग कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका टाउन हाल के मैदान में हुआ। वही नगर पालिका जलकल विभाग प्रांगण के वेस्ट टू वंडर पार्क मे स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जनपद के तीन ब्रांड एंबेसडर जो शासन से चयनित हुए हैं उनको नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्य के हाथों प्रमाण पत्र टोपी व जागरूकता टी शर्ट देकर सम्मानित किया गया एवं ऑफिशल अनाउंसमेंट किया गया। 

ब्रांड एंबेसडर के पहले सदस्य डॉ रामसूरत मौर्या एवं दूसरी सदस्य चारू शर्मा, तीसरी सदस्य कल्पना केसरवानी, को चयनित कर सम्मान किया गया पूरे कार्यक्रम को जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में मनाया एवं कराया गया अतिथियों का स्वागत डीपीएम खुशबू यादव ने किया। 

कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया उसके बाद अतिथियों द्वारा पौधारोपण करके पर्यावरण को संरक्षित करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर राजेंद्र मौर्य सभासद, कृष्ण यादव सभासद, मनीष यादव सभासद, लाल बहादुर पाल, हरिश्चंद्र यादव, रागिनी मौर्य, अरविंद यादव, अजय श्रीवास्तव, आदिल उपस्थित रहे। 

*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Advt.



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें