बीएमसी सासमीरा स्वास्थ्य केंद्र द्वारा मलेरिया प्रशिक्षण संपन्न | #NayaSaveraNetwork



नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका जी-दक्षिण स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विरेन्द्र वी मोहिते साहेब के आदेशानुसार सासमीरा स्वास्थ्य केंद्र की सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ मधुरा के मार्गदर्शन में बुधवार 19 जून एवं गुरुवार 20 जून 2024 को के. रहेजा के दोनों स्थानों के नवीन बांधकाम पर काम करने वाले मजदूरों को मलेरिया से बचाव हेतु प्रशिक्षण दिया गया तथा रक्त की जांच की गई।उक्त शिविर में सर्वेलेंस विभाग के सं.नि.निरीक्षक सुनील मोरे के निदेशन में अन्वेषक विनयकुमार शर्मा ने रक्त की जांच किया। डॉ के सहायक के रूप में सासमीरा स्वास्थ्य केंद्र की परिचारिका प्रियंका,प्रतिभा गोंधालकर,आशा विजया बामणे,श्रेया मोरे,सुमन बोडके,कल्पना तायडे, मारुति डोइपुणे,समन्वयक मारुती पाटील का विशेष योगदान रहा।उक्त कार्यक्रम में के रहेजा के पदाधिकारियों में जगदीश यादव,विकास पाटील,तानाजी सुरुलकर,वैभव बी,मेहताब आलम एवं के. रहेजा  के शशांक का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ