#VaranasiNews: सीईआईआर पोर्टल से करिए शिकायत, पुलिस ढूंढ निकालेगी खोया मोबाइल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। खोए हुए मोबाइल ढूंढने में सीईआईआर पोर्टल कारगर साबित हो रहा है। मंडुवाडीह थाने की पुलिस ने इसकी मदद से दो खोए हुए मोबाइल ढूंढकर उनके मालिकों को लौटाया। इससे उनके चेहरे पर खुशी लौट आई। दो लोगों ने पिछले दिनों मोबाइल खोने की शिकायत दर्ज कराई थी। तभी से पुलिस एक्टिव हो गई थी। पुलिस ने CEIR पोर्टल के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर दोनों मोबाइल ढूंढ निकाले। उनके मालिकों को शनिवार को मंडुवाडीह थाना बुलाकर सुपुर्द कर दिया।
पुलिस का कहना रहा कि मोबाइल गुम होने पर कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी थाने पर मोबाइल बिल के साथ अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। वहीं https://www.ceir.gov.in/ पर जाकर अपने गुम हुए मोबाइल के सम्बन्ध में मोबाइल बिल व पुलिस शिकायत प्रति को अपलोड करते हुए शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इससे गुम हुए मोबाइल में पुनः दूसरी सिम लगाने पर उसकी जानकारी सम्बन्धित शिकायतकर्ता व सम्बन्धित थाना को CEIR पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होगी। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय, उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार यादव, कं.आ. वरुण कुमार सिंह शामिल रहे।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News
Varanasi