#VaranasiNews: डीसीपी ने बूथों का किया निरीक्षण, देखी सुरक्षा व्यवस्था | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। मछलीशहर लोकसभा सीट के लिए पिंडरा विधानसभा में होने वाले मतदान के दौरान डीसीपी गोमती जोन मनीष कुमार शांडिल्य ने मतदान केंद्रों का जायजा लिया। उन्होंने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्य़वस्था देखी। वहीं पुलिसकर्मियों को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
गोमती जोन के थाना सिन्धोरा, बड़ागांव, कपसेठी व फूलपुर अन्तर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालय सिन्धोरा, संविलयन विद्यालय बरवां, उच्च प्राथमिक विद्यालय पिण्डरा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गरथमा पिण्डरा, कम्पोजिट स्कूल मरूई पिण्डरा आदि मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया। उन्होंने मतदान की प्रक्रिया देखी। इस दौरान कहीं कोई गड़बड़ी नहीं दिखी।
डीसीपी ने मतदान केंद्रों पर ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को जरूरी निर्देश दिए। कहा कि पूरी सतर्कता बरतें। मतदान में निष्पक्षता और पारदर्शिता बनी रहे। यदि कोई किसी भी तरह की चुनौती पेश करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News
Varanasi