#JaunpurNews :डीबीएस इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, शत-प्रतिशत रहा विद्यालय का रिजल्ट | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। डीबीएस इण्टर कालेज कादीपुर रामदयालगंज के विद्यार्थियों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तथा विद्यालय का परिणाम शत् प्रतिशत रहा। इण्टरमीडिएट की परीक्षा में उत्कर्ष सिंह (95.20%) ने प्रथम स्थान, अनंत प्रकाश मौर्य (93.02%) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, आकृति सिंह (91.80%) अंशुमान यादव (91.60%) एवं अनामिका सिंह (90.40%) ने कमशः तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा शुभांशु श्रीवास्तव 89.60%, ऋषि कुमार 89.20%, उमंग यादव 87. 40%, अमन सिंह 87% रोहित पाण्डेय 86.60%, तनु गिरि 86.60% अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए।
हाईस्कूल की परीक्षा में प्रांजल सिंह (96.20%) ने प्रथम स्थान किशन यादव (95.60%) ने द्वितीय तथा आस्था यादव (95.40%) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हिमांशु सिंह (94.60%) तथा सत्यम मिश्रा (94.80%) ने चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा जान्हबी दूबे 94%, आदित्य पाल 93.60%, दीप्ति मिश्रा 93.40%, शाश्वत सिंह 93. 40% ईशा सिह 93% आकाक्षा चौरसिया 92% तथा श्रद्धा जायसवाल 91.20% अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील विश्वकर्मा एवं विद्यालय परिवार की श्रीमती सरोज सिंह एवं हर्ष सिंह ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिए। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकगण विजय श्रीवास्तव मंगल पाडेय, दीपक सिंह, रासु मौर्य, कमलेश मौर्य, विजय यादव, सौरभ श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News