प्रबंधक, प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नेहरु बालोद्यान सीनियर सेकेंड्री स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन से एक बार फिर जिले में विद्यालय का डंका बज रहा है। अधिकांश विद्यार्थियों का रिजल्ट 90% के ऊपर रहा।
10वीं में श्वेता यादव ने 95%, श्रृष्टि यादव 94%, कृष्णा यादव 93.8%, मो. युसुफ 93.2%, श्रद्धा तिवारी 91.8%, संकेत पटेल 91.4%, सुचेता रानी 90.4%, इशीका चौरसिया 90%, हर्षित तिवारी 88% और दिव्य प्रताप सिंह 85% अंक अर्जित किया।
12वीं में जया दुर्गवंशी 94%, शनि यादव 91%, यशी सिंह 88%, आकाश मिश्रा 88%, अनुष्का चौरसिया 86%, अदिति गुप्ता 84%, अंश सिंह 84%, अपर्णा उपाध्याय 82%, यशस्वी सिंह 81%, तुलिका सिंह 81% अंक अर्जित किया।
विद्यालय के प्रबंधक डॉ. सी.डी. सिंह और प्रधानाचार्य डॉ. चंद्रकला सिंह ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी है। डॉ. सीडी सिंह ने कहा कि यह विद्यार्थियों, अभिभावकों, प्रधानाचार्य और शिक्षकों की कड़ी मेहनत का फल है। हमें विश्वास है कि आगे भी इसी तरह के शानदार प्रदर्शन के लिए लोग मेहनत करेंगे और अच्छा रिजल्ट लाएंगे।
0 टिप्पणियाँ