नया सवेरा नेटवर्कजौनपुर। रालोद जिला कार्य समिति की बैठक मिर्जा जावेद सुल्तान के आवास पर जिलाध्यक्ष डॉ. धनीराम यादव की अध्यक्षता में हुई, जिसमें एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह को भारी मतों से जिताने के लिए रणनीति बनाई गई। बैठक में निर्णय आगामी 14 तारीख को शाम 5 बजे भण्डारी से शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पालिटेक्निक तक एनडीए को जिताने की अपील जनता से की जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से रामआसरे विश्वकर्मा, महेंद्र विश्वकर्मा एडवोकेट, सुबाष निषाद, मुन्नीलाल बिन्द, बांकेलाल शुक्ला, पारस प्रधान, अशोक प्रधान, रघुनाथ यादव, विनोद कुमार यादव, रामसागर प्रजापति, सत्यनारायण यादव, दयाशंकर यादव, अहमद हसन, हैदर मेहदी, बिलाल गौसपुर, गुलाब यादव, सुबाष यादव आदि उपस्थित रहे। प्रवक्ताओं में अशोक कुमार यादव प्रदेश सचिव, मिर्जा जावेद सुल्तान तथा संचालन महेन्द्र विश्वकर्मा एडवोकेट ने किया।

%20Fatehganj%20Jaunpur.jpg) |
Ad
|
 |
AD |
 |
Ad
|
0 टिप्पणियाँ