नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। हृदय सम्राट बाबा हरदेव सिंह जी की पावन स्मृति में ‘समर्पण दिवस’ सोमवार, 13 मई को सुबह 10:00 से 12:30 बजे तक मड़ियाहूं पड़ाव स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन के प्रांगण में आयोजित किया जायेगा। इसके साथ जनपद के अन्य ब्रांचों पर भी आयोजन होगा। समस्त निरंकारी परिवार एवं श्रद्धालुगण सम्मिलित होकर बाबा हरदेव सिंह जी के प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। इसी क्रम में निरंकारी आध्यात्मिक स्थल समालखा (हरियाणा) में भी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी के सान्निध्य में सांय 5 से रात्रि 9.30 बजे तक, समर्पण दिवस का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी मिशन के स्थानीय मीडिया सहायक उदय नारायण जायसवाल ने देते हुए बताया कि बाबा हरदेव सिंह जी प्रेम एवं करूणा की सजीव मूरत थे।
उन्होंने अपनी सादगी और दिव्य मुस्कुराहट से न केवल भक्तों को निहाल किया अपितु समस्त मानव जाति को कल्याण का मार्ग अपनाकर एक सार्थक एवं संतुष्ट जीवन जीने की कला सिखाई। यही कारण रहा कि वह प्रत्येक वर्ग के लोगों के सदैव प्रिय बने रहे। बाबा जी ने एक पथप्रदर्शक बनकर हर भक्त का हाथ थामा ताकि वह एक सहज एवं सशक्त जीवन जी पाए। आध्यात्मिक जागरुकता के अतिरिक्त समाज कल्याण की गतिविधियों में बाबा जी ने अपना सकारात्मक योगदान दिया जिसमें रक्तदान, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य जांच शिविर, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, इत्यादि जैसी परियोजनाएं अहम है।
AD |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ