गणित के क्षेत्र में करें बेहतर रिसर्च | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
टीडी कॉलेज में राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ
जौनपुर। तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के प्रथम दिन रामानुजन सोसायटी ऑफ़ मैथमेटिक्स एंड मैथमेटिकल साइंसेज के तत्वाधान में आयोजित 'मैथमेटिक्स एंड इट्स एप्लीकेशन फॉर एडवांसमेंट ऑफ़ कंप्यूटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी' का उद्घाटन टी.डी.पी.जी कॉलेज जौनपुर के बलरामपुर हाल में हुआ। प्रथम सत्र की शुरुआत चीफ गेस्ट, प्रेसिडेंट ऑफ़ सोसायटी एवं प्राचार्य द्वारा मां सरस्वती एवं महाविद्यालय के फाउंडर तिलकधारी सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र का संचालन डॉ. सुशील कुमार तिवारी (गणित विभाग टी.डी.पी.जी कॉलेज जौनपुर) ने किया। कार्यक्रम के आरंभ में प्राचार्य ओपी सिंह (प्राचार्य टीडीपीजी कॉलेज जौनपुर) द्वारा सभी आगंतुकों का स्वागत किया। तत्पश्चात प्रोफेसर एमए पठान (पूर्व विभाग अध्यक्ष गणित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी अलीगढ़) द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को गणित की महत्ता बताते हुए समाज के विकास में योगदान देने हेतु प्रेरित किया। डॉ. एके सिंह (सीनियर साइंटिस्ट डी.एस.टी.न्यू दिल्ली) ने विभिन्न विषयों में नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत, सोच की स्पष्टता एवं दूरदर्शिता पर प्रकाश डालते हुए गणित के क्षेत्र में बेहतर रिसर्च करने के लिए प्रेरित किया।
डॉ. प्रहलाद (डी.एस.टी. साइंटिस्ट न्यू दिल्ली) ने भूगर्भ विज्ञान पर्यावरणीय विज्ञान के क्षेत्र में गणित की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं छात्रों के द्वारा उच्च शिक्षा में रिसर्च करने हेतु सरकार की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। तत्पश्चात डॉक्टर डॉ. एस. एन. सिंह पूर्व विभाग गणित टी.डी.पी.जी कॉलेज जौनपुर ने देश की आजादी के बाद विकट परिस्थितियों में किस प्रकार गणितज्ञों ने कार्य किया एवं देश की गरिमा बढ़ाया पर विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दूसरे सत्र का संचालन प्रो. पठान ने किया।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में प्रोफेसर जे.जे रावल ने 'ऑल अबाउट डाइमेंशंस एंड देयर एप्लीकेशंस' पर प्रकाश डालते हुए फोर्थ डाइमेंशन टाइम, फिफ्थ डाइमेंशन मास इत्यादि पर चर्चा की। मगध यूनिवर्सिटी बोधगया के डॉ. मनोरंजन कुमार सिंह ने 'फजी सेट एवं उसके सिद्धांतों' पर प्रकाश डाला. डॉ. वरुण मोहन शारदा, यूनिवर्सिटी नोएडा ने 'मैथमेटिकल मॉडलिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस' का प्रयोग करते हुए व्यापार एवं उसके मैनेजमेंट सिस्टम के मॉडल पर प्रकाश डाला. शिव शंकर दास (बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी) ने 'बेसिक बिल्डिंग ब्लॉक ऑफ लॉजिक' पर विस्तृत प्रकाश डाला. अगले वक्त डॉक्टर शिखा श्रीवास्तव, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने 'रिलेटिविटी कॉस्मोलॉजी एवं कॉस्मोलॉजी मॉडल एवं उसके सिद्धांत' पर प्रकाश डाला. अंत में विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए रिसर्च स्कॉलर्स ने अपना अपना पेपर प्रजेंट किया.
कार्यकाल के अंत में ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री प्रो. सत्य प्रकाश सिंह (विभागाध्यक्ष गणित टी.डी.पी.जी कॉलेज) ने सभी आगंतुकों, विशिष्ट अतिथियों, वक्ताओं रिसर्च स्कॉलर एवं छात्र-छात्राओं को संगोष्ठी में प्रतिभाग करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में डॉ. आशुतोष सिंह (प्रिंसिपल कलान इंटर कॉलेज), प्रो. के.बी. यादव, प्रो. मनोज श्रीवास्तव, डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ. देवमणि दुबे, डॉ. अमित कुमार सिंह, डॉ. विजय यादव, डॉ. जीसी चौबे, डॉ. नंदलाल सिंह, डॉ. जयप्रकाश यादव, डॉ. सुनील सिंह, डॉ. आरपी सिंह, डॉ. शिखा श्रीवास्तव, डॉ. जितेश, डॉ. प्रभात सिंह, डॉ. विजेंद्र सिंह, डॉ. विनोद यादव आदि उपस्थित रहे।