सीएम ने किया 15 नवनिर्मित अन्नपूर्णा दुकानों का लोकार्पण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पारदर्शिता के साथ गरीबों को मिलेगा उनका हक : रमेश
बदलापुर। विकासखंड के कमालपुर गांव स्थित नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल किया। उन्होंने प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब गरीबों का खाद्यान्न पूरी पारदर्शिता के साथ उन्हें उनके गांव की अन्नपूर्णा दुकान पर मिलेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राशन की वितरण प्रणाली में बहुत बड़ा परिवर्तन किया है। अब पूरी पारदर्शिता के साथ गरीबों का खाद्यान्न उनके गांव की अन्नपूर्णा दुकान पर पूरा मिलेगा। उन्होंने कहा कि कोटेदार ईमानदारी के साथ खाद्यान्न वितरण करें यदि कोई अधिकारी सुविधा शुल्क की मांग करें तो तत्काल सूचना हमारे कार्यालय को दें। विधायक श्री मिश्र ने कहा कि अन्नपूर्णा दुकान से जरूरतमंदों को साबुन, निरमा, नमक, तेल, रिफाइंड तेल, ई स्टाम्प, दो व 5 किलो के रसोई गैस सिलेंडर तथा सहज जनसेवा केंद्र की सुविधा मिलेगी। इसके पूर्व विधायक ने नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन का फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया।
जिलापूर्ति अधिकारी संतोष विक्रम शाही ने कहा कि जनपद की कुल 15 दुकानों बदलापुर के कमालपुर, शाहगंज के कुहिया तथा डोमनपुर, बरगांव, सुइथा कलां के मदारीपुर, भेला, महराजगंज के उमरीखुर्द व इब्राहिमपुर खुर्द, मड़ियाहूं के पाली, बक्शा के गोपालपुर, सुजानगंज के गोलहनामऊ, केराकत के नाथूपुर तथा सिरकोनी, डोभी, जलालपुर स्थित अन्नपूर्णा दुकान का मुख्यमंत्री ने वर्चुअल लोकार्पण किया है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शनि शुक्ला, कोटेदार संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी, तहसीलदार राकेश कुमार, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अमिता द्विवेदी, बीडीओ धर्मेंद्र प्रसाद द्विवेदी, पूर्ति निरीक्षक अभिनव मिश्रा, संदीप पाठक, ग्राम प्रधान सरिता यादव, जयप्रकाश यादव, पंचायत सचिव अनूप सिंह, कोटेदार निर्मला देवी उपस्थित रहीं। संचालन वरिष्ठ लिपिक तुफैल अहमद ने किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News