नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। ताखा पूरब गांव स्थित एसएसएन पब्लिक स्कूल में विज्ञान और आर्ट क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने अपने बनाए मॉडल्स का प्रदर्शन किया और लोगों को प्रभावित किया। इसके अलावा फूड फेस्ट का भी आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं को पाककला के प्रदर्शन का मौका मिला। प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं ने चंद्रयान, शिप समेत विज्ञान से संबंधित कई मॉडल्स बनाए। मुख्य अतिथि भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल ने सभी का अवलोकन किया और छात्रों से विषय से संबंधित सवाल भी पूछे। उन्होंने बताया कि ग्रामीण परिवेश के छात्रों ने बहुत अच्छे तरीके से प्रस्तुति की। प्रबंधक संतोष अस्थाना ने छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडल्स की तारीफ की। प्रधानाचार्या प्रतिभा अस्थाना ने सभी आगंतुकों का आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में देवी प्रसाद चौरसिया समेत विद्यालय का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
0 टिप्पणियाँ