2 दिवसीय श्री मां शारदा श्रृंगार महोत्सव 3 से | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। श्री मां शारदा शक्तिपीठ (मैहर देवी) की जौनपुर के परमानतपुर में स्थापना के 31वें वर्ष पर आयोजित आस्था एवं परम्पराओं का उत्सव श्रृंगार महोत्सव 3 व 4 मार्च को आयोजित है। प्रेम व आनन्द से ओत-प्रोत इस उत्सव के प्रातः काल से माता का श्रृंगार व पूजन कर प्रसाद वितरण, 3 मार्च श्रीरामचरित अखण्ड पाठ तथा 4 मार्च विशाल भण्डारा का आयोजन है। भण्डारे के साथ भव्य रंगारंग झाकियों व भजन-गंगा से भक्तों का मन मोह लेने का सिलसिला देर शाम तक चलेगा। महोत्सव में मंदिर को भव्य साजो-सज्जा भी आकर्षण से सजाया है। यह जानकारी ट्रस्टी परिवार सत्यप्रकाश (एडवोकेट हाईकोर्ट मुंबई), रविकांत जायसवाल, आशुतोष जायसवाल, सुशील जायसवाल ने दी।