जौनपुर: प्रेरणा कोचिंग का 11वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। देवकली के पंचायत भवन में प्रेरणा कोचिंग के 11वे स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता वी.बी.एस पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने की। बच्चों के कार्यक्रम को देखा और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा ग्रामीण बच्चों के लिए यह सेवा निरंतर जारी रहेगी ऐसी मुझे पूरी उम्मीद है। इस कोचिंग की सफलता विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के समर्पण की देन है।
मुख्य अतिथि के तौर पर इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल दिल्ली के डॉ. आरपी सिंह ने इस पुनीत कार्य की प्रशंसा की और हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अपने आस पड़ोस के ग्रामीण बच्चों को निशुल्क कोचिंग देकर बहुत ही पुनीत कार्य कर रहा है।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य अभियंता जगदीश ठकराल ने कार्यक्रम के आए ग्रामीण महिलाओं से आग्रह किया कि अपने बच्चों में अच्छे संस्कार डालें। उन्हें महापुरुषों की कहानिया सुना कर प्रेरित करते रहे। अतिथियों का परिचय विश्वविद्यालय के चीफ वार्डन डॉ. मनीष प्रताप सिंह ने कराया। प्रो. राज कुमार, चीफ प्रॉक्टर ने प्रेरणा कोचिंग की आख्या प्रस्तुति की। बतौर विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी संजय कुमार राय ने प्रेरणा कोचिंग में अपना सहयोग कर रहे छात्र-छात्राओं से इस मुहिम को जारी रखने के लिए अपील की। डॉ. इंद्रेश गंगवार ने बच्चों को प्रेरित करने के लिए सद्गुणों के विकास पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद अफजल, अजमत एवं नदीम ने किया तथा डॉक्टर मनोज पांडे ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में प्रो. विक्रम देव, प्रो. मिथिलेश सिंह, डॉक्टर सुरेंद्र कुमार, डॉ. नृपेंद्र सिंह, डॉ. प्रमेन्द्र विक्रम सिंह, हम प्रेरणा में शिक्षण कार्य में सहयोग करने वाले छात्र आयुष यादव, आनंद यादव, विकास यादव, सत्यम, ओमप्रकाश , अभिषेक कुमार, अंकित ठाकुर सौरभ, अनी, शिव चौहान, अरुण गौतम, कौशल प्रताप, अमन कुमार यादव, रिचा, मोहम्मद अंसारी अनेक शिक्षक एवं शिक्षिकाएं सहित शामिल हुए।