जौनपुर की शान निडर जौनपुरी का मुम्बई में हुआ सम्मान | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

पालघर, महाराष्ट्र। शात्री विद्यालय विरार ईस्ट पालघर महाराष्ट्र के प्रांगण में सौ. कुसुम तिवारी "झल्ली" जी की अध्यक्षता में काव्यसृजन महिला मंच महाराष्ट्र इकाई ने 'एक शाम निडर जौनपुरी जी के नाम, आयोजन किया। जिसका संचालन चंद्रभूषण शुक्ल ने बड़े ही सधे और संतुलित ढंग से किया।

 सम्मान मूर्ति निडर जौनपुरी मंच की गरिमा बढ़ा रहे थे। सरस्वती पूजन वंदन के उपरांत निडर जौनपुरी का सम्मान रा. अध्यक्षा नीलिमा पाण्डेय "नलिनी" इकाई अध्यक्षा इंदू मिश्रा, सचिव सुमन तिवारी व सभागार में उपस्थित सभी कवियों और श्रोताओं ने मिलकर किया। संस्था ने निडर को काव्ययसृजन साहित्य रत्न अंगवस्त्र पुष्पगुच्छ व पं. जमदग्निपुरी द्वारा रचित पुस्तक "अवधी देशज बानी" प्रदान कर किया।

इस आयोजन को अपनी रचनाओं से सम्बल प्रदान किया कवि पवन मिश्र, रामकुमार वर्मा, शिवनारायण यादव, पं.जमदग्निपुरी, सौ. सुमन तिवारी, इंदू मिश्रा, किरन तिवारी, नीलिमा पाण्डेय "नलिनी" डॉ निशा सिंह, कृष्णा तिवारी, कुसुम तिवारी "झल्ली", निडर जौनपुरी, चंद्रभूषण शुक्ल आदि। इस यादगार शाम को अपनी वाहवाहियों व तालियों से और यादगार बना दिया प्रांगण में उपस्थित श्रोताओं ने। अध्यक्षीय भाषण में सौ. कुसुम तिवारी ने सभी रचनाकारों पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए अपनी भोजपुरी रचना से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में सचिव सुमन तिवारी ने सभी का आभार प्रकट किया। जलपान की व्यवस्था पवन मिश्र ने की। तदोपरांत आयोजक इकाई अध्यक्षा इंदू मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित कर समापन की घोषणा की।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


नया सबेरा का चैनल JOIN करें