जौनपुर: नुक्कड़ नाटक से स्वच्छता के प्रति किया जाएगा जागरूक:रामदुलार | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: नुक्कड़ नाटक से स्वच्छता के प्रति किया जाएगा जागरूक:रामदुलार  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

बीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर टीम को किया रवाना

करंजाकला जौनपुर। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जेपी मेमोरियल रिसर्च एंड एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा ओ.डी.एफ.प्लस की स्थिति बनाए रखने के लिए चलाए रहे अभियान की शुरु आत स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय पर बुधवार को हुई। खण्ड विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया। ओ.डी.एफ.प्लस की स्थिति बनाए रखने तथा स्वच्छता को लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम की माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम को शतप्रतिशत सफल बनाने के लिए जिम्मेदारों को निर्देशित कर दिया गया है। करंजाकला खंड विकास अधिकारी रामदुलार ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत स्तर पर आरसी सेंटर का उपयोग में लाना और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। सहायक विकास (पंचायत) अधिकारी रमेश यादव ने बताया कि नुक्कड़ नाटक लगभग 20 मिनट का कार्यक्रम है। जिसमें लोगों को घर की साफ सफाई,संचारी रोगों को नियंत्रित करने और संक्रामक बीमारियों से निपटने की जानकारी दी गई है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है ग्राम पंचायत स्तर पर बने आरसी सेंटर में ही कूड़ेदान का उपयोग करना और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना। यह अभियान करंजाकला के सभी ग्राम पंचायत में आयोजित कराई जाएगी जिससे लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा सकेगा। बुधवार की दोपहर अभियान की टीम को खंड विकास अधिकारी राम दुलार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सहायक सांख्यिकीय अधिकारी सुरेंद्र कुमार यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी अमित कुमार सोनकर,ग्राम पंचायत अधिकारी नागेंद्र यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी नवनीत कुमार सिंह,योगेश चंद शुक्ला,आशुतोष पांडे,परियोजना समन्वयक राजकुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ