जौनपुर: अखिल भारतीय प्रधान संगठन ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: अखिल भारतीय प्रधान संगठन ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

नौ सूत्रीय मांगों को लेकर की गई संगोष्ठी

सुजानगंज जौनपुर। अखिल भारतीय प्रधान संगठन द्वारा ब्लॉक प्रांगण सुजानगंज में एक संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें प्रधान संघ अध्यक्ष सावित्री देवी पत्नी चंद्र प्रकाश सिंह ने राज्यपाल को संबोधित करते हुए नौ सूत्रीय मांगों को लेकर खंड विकास अधिकारी ऐस ऐन चतुर्वेदी को ज्ञापन देते हुए बताया मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी का भुगतान जल्द से जल्द हो,मनरेगा में तरह-तरह की तकनीकी खराबी दिखाकर मनरेगा श्रमिकों की ऑनलाइन हाजिरी में हो रही दिक्कत को तुरंत समाप्त कराया जाए, वर्तमान में मनरेगा में सीकयोर साइड बंद होने की वजह से तकरीबन दो ढाई महीने से प्रकालन नहीं बन पा रहा है, राज्य वित्त एवं केंद्रीय वित्त में ग्राम पंचायत की जनसंख्या के अनुसार गांव के विकास के लिए धन का आवंटन होता है वर्तमान में ग्राम निधि की धनराशि में किस आधार पर कटौती की जा रही है। ग्राम निधि अंश से गांव की बुनियादी समस्याओं पर ही धन खर्च किया जाए, मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के बाद शासनादेश त्वरित लागू किया जाए, गांव में व्यक्तिगत शौचालय ऑनलाइन  रजिस्ट्रेशन हुए पर बगैर किसी सूचना के कैंसिल कर दिए जाने के संदर्भ में जांच कराते हुए उनसे संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाए, गांवों में किए गए कार्यों का भुगतान कराया जाए आदि विषयों को प्रधान संगठनों द्वारा सभी मांग पत्रों पर सहानुभूत पूर्वक विचार करते हुए जनहित एवं लोकहित में प्रभावित रु प से कार्यवाही के लिए संबंधित अधिकारियों एवं विभागों को निर्देशित करने की मांग की गई है ताकि ग्राम पंचायत के संवैधानिक हक की सुरक्षा हो सके तथा संपूर्ण ग्राम सभा का विकास हो सके। इस मौके पर क्षेत्र के ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


*DALIMSS SUNBEAM SCHOOL JAUNPUR | ADMISSIONS OPEN | FOR THE SESSION 2024 - 25 |SCHOOL IS THE WINNER OF GRAND ANNUAL | "RISING BHARAT 2024"| IN THE CATEGORY OF "THE MOST INNOVATING TEACHING IN KINDERGARTEN FACULTY IN JAUNPUR"| ◆ KGS' में एडमिशन के लिए स्कूल द्वारा दिया गया स्पेशल ऑफर ◆ नहीं लगेगी मंथली फीस ◆ स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चों को दिया जाएगा 1 सेट यूनिफॉर्म Contact us on: 9235443353, 8787227589 | E-mail: dalimssjaunpur@gmail.com | HAMAM DARWAZA, JAUNPUR | Website: dalimssjaunpur.com | OUR OTHER BRANCH - AFLEPUR, MALHANI, JAUNPUR| #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ