नया सवेरा नेटवर्क
एनएच पर लगाई हेलीकॉप्टर की प्रतीकात्मक तस्वीर
राजमार्ग निर्माण व मुआवजे के लिए खोला मोर्चा
चंदवक जौनपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग-233 केराकत तहसील परिक्षेत्र के 16 किमी राजमार्ग का निर्माण नहीं होने तथा चार हजार प्रभावित किसानों को मुआवजे की समस्या का समाधान न होने से जहां किसान एनएचएआई के विरु द्ध लामबंद थे वहीं अब जन प्रतिनिधियों के उदासीनता के खिलाफ भी मुखर हो गए हैं। किसानों ने विरोध स्वरूप चंदवक गोमती पुल के पास हेलीकॉप्टर की प्रतीकात्मक तस्वीर लगा दी है जहां लिखा है सांसद विधायक क्षेत्र में आने जाने के लिए हेलीकॉप्टर का प्रयोग करें क्योंकि सड़क खराब है। किसान नेता अजीत सिंह के नेतृत्व में किसानों ने एनएचएआई व जन प्रतिनिधियों के उदासीनता के खिलाफ मुखर विरोध स्वरूप हेलीकॉप्टर की तस्वीर लगाने के बाद कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 233 के निर्माण व किसानों के मुआवजे के विषय मे जहां एनएचएआई अडि़यल रु ख अपनाएं हुए है वहीं जनप्रतिनिधि भी उदासीन बने हुए हैं। जनप्रतिनिधि सड़क निर्माण से प्रभावित चार हजार किसानों के हितों की अनदेखी कर रहे हैं। स्थिति यह हो गई है कि किसान सड़क निर्माण व मुआवजे के लिए विरोध प्रदशर््ान करने को मजबूर हो गए हैं। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री,मंत्री,सांसद, विधायक सभी जगह गुहार लगाई गई लेकिन समाधान नहीं निकला। एनएचएआई का अडि़यल रु ख कायम है।
0 टिप्पणियाँ