नया सवेरा नेटवर्क
पुरस्कार वितरण के साथ लिफ्ट का हुआ लोकार्पण
बक्शा जौनपुर। महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राएं समय का सद्पयोग करतें हुए समय से कार्य करने की आदत डालें। समय पर खाने-पीने, सोने एवं पढ़ने की आदत डालें। कृपाशंकर बुधवार को बक्शा विकास खण्ड के गैरीकला गांव में स्थित जीएस इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में परीक्षा पर चर्चा एवं डिग्री कालेज के छात्र-छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कही। विद्यालय संस्थापक एवं मुंबई से सेवानिवृत्त कमिश्नर गौरीशंकर सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राएं ठान ले की हमें कुछ करना है। कर्म करिए फल समय पर छोड़ दे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मां-बाप की बेटे बेटियों से अपेक्षाएं होती है वह गलत भी नही है परन्तु धैर्यवान बनकर लक्ष्य की तरफ बढ़े हताशाभरी कदम न उठाएं। उन्होंने कहा कि नेचर गार्ड गिफ्टेट है जबकि नर्चर समाज व परिवार से मिलता है। इसके पूर्व विद्यालय में बने लिफ्ट का लोकार्पण विद्वान डॉ. जयेश मिश्र द्वारा मंत्रोच्चार पश्चात समाजसेवी रामकृष्ण सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान सरपंच वीरेन्द्र प्रताप सिंह, विवेक सिंह एपी, ठाकुर प्रसाद सिंह, वशिष्ठनारायण सिंह, भानु प्रताप सिंह, प्राचार्य डॉ. कमल नयन चतुर्वेदी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहें। कार्यक्रम की शुरु आत छात्रा रिमझिम सिंह द्वारा शास्त्रीय नृत्य एवं सपना मिश्रा द्वारा भक्तिगीत से शुरू हुआ।
0 टिप्पणियाँ