जौनपुर: शोभायात्रा निकालकर मनाया गया श्रीश्री ठाकुर का जन्मोत्सव | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: शोभायात्रा निकालकर मनाया गया श्रीश्री ठाकुर का जन्मोत्सव  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। सत्संग विहार हुसैनाबाद के तत्वावधान में श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचन्द्र का 136वॉ जन्मोत्सव धूमधाम से बीआरपी इण्टर कालेज के मैदान में मनाया गया।   जन्मोत्सव की शोभा यात्रा हजारों श्रद्धालुओं के साथ, गाजे बाजे वं भजन-कीर्तन के साथ तथा वन्दे पुरु षोत्तम के जयघोष के साथ कालेज के उत्तरी गेट से निकल कर जेसीज चैराहा, ओलन्दगंज चहारसू चैराहा, होते हुए रोडवेज तिराहा की ओर से चलकर उत्सव स्थल पर समाप्त हुई। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इसके उपरान्त डा.ॅ पंखुडी श्रीवास्तव के संचालन में मातृ सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें श्रीश्री ठाकुर ने नारी के वैष्ठिय एवं समाज, परिवार के गठन में उनकी भूमिका पर चर्चा की गई। दोपहर   में धर्म सभा का आयोजन हुआ। वक्ताओं ने कहा कि सत्संग मनुष्य बनाने का कारखाना  है। इसके माध्यम से आदर्ष माता पिता, भाई और पत्नी, बहन बनकर अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए जीवन पथ पर चलना चाहिए। सभी वक्ताओं ने डीपी वर्क करने का आहवान किया। इसके तहत जो गुरूभाई दीक्षा लिये है उनसे सम्पर्क करके याजन करते हुए अन्य लोगों को भी दीक्षित कराने में अपने भूमिका का निर्वाह करने पर जोर दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि श्रीश्री ठाकुर के बताये गये यजन, याजन और ईष्टभृत्ति का पूरा करते हुए अपने जीवन को धन्य बनाना चाहिए। इससे मनुष्य का जीवन नियंत्रित और मर्यादित रहता है तथा पारिवारिक और सामाजिक जीवन खुषहाल बनता है। वक्ताओ में शुक्लागंज उन्नाव से  अरूण कुमार शुक्ला आजमगढ से  कृष्ण मोहन अस्थाना, गोरखपुर से प्रकाश चन्द्र झॉ ,बनारस से टीपीराग वैद्य, प्रयागराज से डा. पंकज सिंह, देहरादून से एश बहादुर आले, लखनऊ से रामजीत शुक्ला एवं गया से आगत चिरंजन (फौजी) दादा ने श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चन्द्र के बहुयामी व जीवनोपयोगी व्यक्तित्व पर चर्चा किया। जन्मोत्सव पर एक नि:शुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जौनपुर इण्यिन मेडिकल एसोसियेशन के अध्यक्ष डॉ.अरूण कुमार मिश्रा के द्वारा किया गया। संचालन काली प्रसाद सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. निलेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ