नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के कई विद्यालयों में समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी पद के लिए रविवार को आयोजित परीक्षा सकुशल ढंग से संपंन हो गई। दो पालियों में हुई परीक्षा में कई अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
गौराबादशाहपुर संवाददाता के अनुसार समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को स्थानीय कस्बा स्थित ग्रामोदय इंटर कालेज और नयनसंड स्थित सुप्रभात चिल्ड्रेंस एकेडमी में शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। परीक्षा केंद्रों का सेक्टर मजिस्ट्रेट बीडीओ धर्मापुर कृष्णमोहन यादव ने निरीक्षण किया। एसओ चंदन कुमार राय ने बताया कि थाना क्षेत्र के सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गयी। सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी।
मुफ्तीगंज संवाददाता के अनुसार रविवार को क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में समीक्षा अधिकारी पद के लिए चल रही परीक्षा में किसान इंटर कालेज इटैली गजना में 384 में 116, गोवर्धन इंटर कालेज मुफ्तीगंज में 480 में 142 और सीताराम इंटर कालेज हनुआड़ीह में 960 में 311 बच्चो ने परीक्षा में भाग नही लिया। तीनो सेंटरों में कुल 1824 बच्चो में 569 बच्चो ने परीक्षा छोड़ दी। कुल 1255 बच्चो ने ही परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा के दौरान क्षेत्राधिकारी केराकत गौरव शर्मा एवं थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर चंदन राय चौकी प्रभारी मुफ्तीगंज जुगल किशोर राय दल बल केसाथ सेंटरों का निरीक्षण करते देखे गए।
केराकत संवाददाता के अनुसार रविवार को पब्लिक इन्टर कालेज पर समीक्षा अधिकारी पद की परीक्षा सकुशल सम्पन्न हो गयी। केन्द्र प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ.आरडी सिंह ने बताया कि उक्त परीक्षा केन्द्र में प्रथम पाली में ए ब्लॉक में कुल 480 परीक्षार्थियों में से 279 परीक्षार्थियो ने परीक्षा में भाग लिया। ठीक यही स्थिति बी ब्लाक की रही। इस तरह दोनों ब्लाकों के कुल 402 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दिया। इसी प्रकार द्वितीय पाली में ए ब्लाक में 480 परीक्षार्थियो में से 280 ने परीक्षा दिया,शेष 200 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दिया एवं बी ब्लॉक में 480 में से 279 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया, जबकि शेष 201 परीक्षार्थियों ने परीक्षा देने का साहस न जुटा पाने के कारण मैदान छोड़ दिया। इस तरह दोनों ब्लाक के कुल 401 लोगों ने परीक्षा नहीं दिया। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा, थाना प्रभारी निरीक्षक रामजन्म यादव चक्रमण करते हुए देखे गये।
0 टिप्पणियाँ