नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय में खुलेआम खेला जा रहा जुआ
जुए की लत ने कई संपंन घरों को किया बर्बाद
जौनपुर। नगर पंचायत खेतासराय में पुलिस की नाक के नीचे खुलेआम लाखों का जुआ रोज खेला जा रहा है। प्रदेश की योगीराज सरकार में इन जुआरियों को न तो पुलिस का खौफ़ है और न ही इलाके की प्रबुद्ध जनता की चिंता। जुए की इस लत ने कई हंसते खेलते परिवार को बर्बाद कर दिया। अब तो इलाके के नागरिक भी पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान उठाने लगे हैं। कस्बा के वार्ड नंबर एक पुराना थाना के सामने बदरू खां के अहाते में पोखरे के पास जुआ का फड़ सुबह ही सज जाता है। ताश के पत्तों पर हजारों के दांव लगा लोग भाग्य आजमा रहे हैं। भाग्य के मोह जाल में कई परिवार तबाही का शिकार हो चुके हैं। कहीं ताश के पत्तों पर पपलू तो कहीं किट के नए-नए नाम से जुआ के फड़ सज रहे है। इसमें युवा जुआ के लती होकर घर की पूंजी गंवा बर्बादी के रास्ते पर जा रहे हैं। हालत यह है कि समाज का अभिषाप जुआ अब चोरी छिपे नहीं बल्कि खुलेआम खेला जा रहा है। ताश के पत्तो पर हजारों लाखों के दांव लग रहे हैं। इस जुए ने न जाने कितने ही परिवारों को बर्बाद कर दिया है। क्षेत्र के युवा जुआ की इस बुरी लत में फंसते जा रहे हैं। युवाओं का भविष्य बर्बाद करने वाले इन जुआरियों को अब पुलिस व कानून का भी कोई डर नहीं है। जिसके चलते रोज दांव लग रहा है। ऐसा नहीं है कि पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है। मगर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने से जुआरियों के हौसले बुलंद हैं। दूरदराज के जुआरी भी जुआ खेलने पहुंचते हैं और सुबह से रात तक दांव लगता रहता है।
0 टिप्पणियाँ