जौनपुर: सफलता के लिए समय प्रबंधन जरूरी: बीईओ | #NayaSaveraNetwork
- एफएलएन प्रशिक्षण में बोले खंड शिक्षाधिकारी
@ नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। व्यक्ति को जीवन में सफलता हासिल करने के लिए समय के साथ चलने की जरूरत पड़ती है और इसके लिए समय प्रबंधन जरूरी होता है जब तक कोई व्यक्ति समय सारिणी के साथ अपने कार्यों को नहीं करता वह सफलता हासिल नहीं कर पाता। उक्त बातें खंड शिक्षाधिकारी बख्शा उदयभान कुश्वाहा ने बीआरसी हॉल में चल रहे एफएलएन प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों क ो संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि समय निरंतर आगे बढ़ता रहता है और उसके साथ चलने वाला ही आगे बढ़ पाता है लेकिन इसके लिए जरूरी यह है कि समय प्रबंधन बनाकर आगे बढ़ा जाये। बिना समय प्रबंधन के कोई व्यक्ति सफलता अर्जित नहीं कर सकता।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिक्षक को समर्पण भाव से शिक्षण कार्य करने की जरूरत है और इसके लिए प्रत्येक विद्यालय में समय सारणी बनाकर शिक्षण कार्य किया जाये। कहा कि अध्यापकों के हाथ में बच्चों का भविष्य है और उसे निखारने की जिम्मेदारी हर अध्यापक की है लेकिन इसके लिए प्रत्येक अध्यापक को समय का महत्व समझना चाहिए। जब तक समय के साथ अध्यापक स्वंय चलना नहीं सीखेगा तब तक उसके बच्चे भी समय का महत्व नहीं समझ पायेगें। इस मौके पर वरिष्ठ एआरपी एवं प्रशिक्षक विष्णुशंकर सिंह, लालसाहब यादव, राजेश प्रजापति, चतुर्भुज यादव, प्रवीण कुमार सिंह, जितेंद्र मौर्य समेत सभी अस्सी शिक्षक मौजूद रहे।