जौनपुर: मोदी-योगी के नेतृत्व में बदल रही देश व प्रदेश की सूरत: दयाशंकर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत। प्रदेश सरकार के आयुष कैबिनेट मंत्री दयाशंकर मिश्र ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश मुख्य मंत्री आदित्य योगी नाथ के कुशल नेतृत्व में तेजी के साथ देश व प्रदेश की सूरते हाल बदल रही है। जिस तेजी के साथ देश व प्रदेश का चौमुखी विकास हो रहा है ,हम यह दावे के साथ कह सकते हैं कि बहुत ही जल्द ही हमारा देश विकसित भारत व विकसित उत्तर प्रदेश की श्रेणी में आने जा रहा है। लखनऊ में आयोजित चौथा उत्तर प्रदेश ग्राउंड ब्रोकिंग सेरेमनी के अवसर पर प्रधानमंत्री के सम्बोधन के लाइव को केराकत तहसील सभागार में देखने के उपरांत समारोह को बतौर मुख्य अतिथि वह सम्बोधित कर रहे थे। मंत्री श्री दयालु ने कहा कि प्रदेश में कभी गुंडा राज हुआ करता था, हत्या ,लूट ,रंगदारी टैक्स से प्रदेश के व्यापारी अन्य प्रदेशों में पलायन कर रहे थे, किन्तु जब से योगी जी की सरकार बनी है। अपराधी जेल के सलाखों में पहुंच गये हैं या तो छोड़ कर कहीं चले गये हैं। अब हमारा प्रदेश भय मुक्त व अपराध मुक्त हो गया है।
कार्यक्रम के संयोजक उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा, सीओ गौरव शर्मा, तसीलदार मूसा राम व नायब तहसीलदार द्वय हुसैन अहमद व अमित कुमार सरोज ने मुख्य अतिथि को बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर सुशील कुमार मिश्र,बृजेश कुमार सिंह, संजय सिंह,संजय पान्डेय,रणजीत सिंह,राम समुझ,अजय सोनकर, प्रेमचंद दूबे,अनुपमा राय, विजेन्द्र विक्रम, पंकज सिंह, कृष्ण कुमार जायसवाल, श्याम नरायन प्रजापति, नंदलाल सरोज, आशीष चौरसिया,भानुप्रताप,अनुराग वर्मा,महेंद्र प्रजापति आदि ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
![]() |
Advt. |