जौनपुर: बैक से रूपये निकालकर ले जा रहे अधेड़ से हुई छिनैती | #NayaSaveraNetwork
- घटना से क्षेत्र में भय का माहौल,पुलिस जांच में जुटी
@ नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज। भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से 30 हजार नगद निकाल कर ले जा रहे एक अधेड़ व्यक्ति से बाइक सवार बदमाशों ने सेमरी के भोगीपुर गाँव से रूपये छीन कर फरार हो गये। मीरगंज थाना के सेमरी के भोगीपुर गाँव निवासी महेंद्र कुमार पाल प्रयागराज के जंघई से भारतीय स्टेट बैंक से दोपहर 12 बजे 30 हजार निकाल कर थैला मे रख कर घर की तरफ चला। वह जिले की सीमा मंे सेमरी गाँव के भोगीपुर गाँव के पास पहंुचा था तभी पीछे से पहंुचे बाइक सवार बदमाशो ने उसका थैला छीनकर जंघई बाजार की तरफ भाग निकले।
उसने शोर मचाया लेकिन बदमाश भागने मे सफल रहे। दोपहर 12 बजे की घटना होने के बाद भी शाम 4 बजे तक मुकदमा दर्ज नही हुआ। भुक्तभोगी का कहना है की उसने प्रयागराज और जौनपुर जिले की दोनो पुलिस को घटना की जानकारी दे दी है। वही सरायममरेज के जंघई चौकी इंचार्ज विजेन्द्र कुमार राय का कहना है की मामला जौनपुर जनपद का है फिर भी मामले की जांच की जा रही है। क्योकी बैक प्रयागराज क्षेत्र मे आता है वही जौनपुर के मीरगंज प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक का कहना है की उन्हे घटना की जानकारी नही है पता करा रहे है।
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent