जौनपुर: बच्चे समाज की पूंजी है: शैलेन्द्र | #NayaSaveraNetwork
- एसपी ग्रामीण ने विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत
@ नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज। बच्चे समाज की पूंजी है। छोटी उम्र में ही बच्चो में शिक्षा के साथ समाज से जुड़ी बातों का ज्ञान कराया जाय जो ज्ञान एवं शिक्षा बचपन में बच्चे सीख लेते हैं वो जीवन भर याद रहता है बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं होती है। ऐसे मे सभी अभिभावकों को चाहिए कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने तथा विद्यालय से मिलने वाले कार्य को भी सुबह शाम जरूर चेक करें जिससे बच्चे शिक्षा के साथ समाज की अच्छाइयों को भी ग्रहण कर सके। उक्त बाते शैलेन्द्र कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर बतौर मुख्य अतिथि ने मां कुसुम जयमूर्ति सिंह शिक्षण संस्थान सराय खानी के वार्षिकोत्सव के अवसर पर कही। उन्होंने विद्यालय में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले दो छात्रों का माल्यार्पण कर पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ तथा छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता बद्रीप़साद सिंह सेवानिवृत्त महानिरीक्षक तथा संचालन ओम प़काश मिश्र ने किया। अंत में आगुंतको का विद्यालय प्रबंधक जय मूर्ति सिंह ने आभार प्रकट किया। धीरज सिंह, शेषधर तिवारी, ब्राह्मदेव तिवारी, अखिलेश सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent