जौनपुर: महायज्ञ में गूंज रहे वेदमंत्र से श्रद्धालु हुए अभिभूत | #NayaSaveraNetwork
- यज्ञमंडप की परिक्रमा व रामकथा में उमड़ी भक्तों की भीड़
@ नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक। जनपद सीमा पर मोढैला के समीप वाराणसी आजमगढ़ मार्ग पर बन्तरी में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ चल रहा है। देवरिया कुटी नियार आश्रम के परम संत उड़यिा बाबा श्री त्रिभुवन दास महराज के सानिध्य में बसंत पंचमी से हो रहे इस 12 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में छठवें दिन सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। यज्ञाचार्य शंकर चौबे शास्त्री के नेतृत्व में विद्वान आचार्यों की टोली विधि विधान से पूजन हवन में जुटी है। महायज्ञ में मंडपस्थ देवी देवताओं की पूजा अर्चना के साथ ही पूरे दिन वेदमंत्रों के बीच जनकल्याण के लिए आहुतियां दी जाती रहीं। यहां पहुंचा हर कोई अभिभूत दिखा।
अलसुबह से देर शाम तक यहां भव्य यज्ञमंडप की परिक्रमा करने वालों की भीड़ लगी रही। शाम छ: बजे से रात दस बजे तक नित्य चल रही रामकथा मंदाकिनी में श्रद्धालु श्रोता डुबकी लगाते रहे। कथा व्यास आचार्य शंकर, अमरनाथ त्रिपाठी, सुधा पांडेय व गंगा सागर पांडेय ने रामचरितमानस के विभिन्न प्रसंगों की विशिष्ट शैली में तात्विक व्याख्या की। आयोजन में बटुक सिंह, शिवाजी सिंह, करु णा सागर चौबे, पवन कुमार, आदित्य कुमार सिंह प्रधान, ओमप्रकाश एडवोकेट, सेचन, शेषमणि आदि की सक्रिय भूमिका दिखी।
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent