जौनपुर: दबंगो ने ग्राम प्रधान पर हमलाकर छीना मोबाइल | #NayaSaveraNetwork
@ नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर। कोतवाली क्षेत्र के मिरशादपुर स्थित कलिंजरा पुलिया के पास बाइक सवार अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने ग्राम प्रधान पर जानलेवा हमला कर उनका मोबाइल फोन छींनकर फरार हो गए। ग्राम प्रधान को गंभीर चोट आने से वह मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़े राहगीरों की मदत से जिनका उपचार स्थानीय चिकित्सालय में करवाया गया। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के रैभानीपुर ग्राम पंचायत निवासी ग्राम प्रधान शिवकुमार रविवार की शाम करीब 7:30 बजे अपने ससुराल तेजी बाजार थाना क्षेत्र के दिलशादपुर गाँव से वापस अपने घर लौट रहे थे।
वह जैसे ही बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के मिरशादपुर स्थित कलिंजरा पुलिया के पास पहुंचे इसी दौरान तीन- चार की संख्या में पहुचे बाइक सवार अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने ग्राम प्रधान को मारपीट कर अचेत करते हुए उनका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गाए। जहां घायल पीड़ित ग्राम प्रधान की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। फिलहाल इस सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह ने मामले को पुरानी रंजिश बताते हुए जांच पड़ताल की बात कही है।