जौनपुर: पुलिस की पिटाई से व्यापारियों में आक्रोश | #NayaSaveraNetwork
@ नया सवेरा नेटवर्क
तेजीबाजार। स्थानीय थाना अंतर्गत बराईपार बाजार में पीआरबी 2354 के सिपाहियों पर बाजार के किराना व्यापारी के पुत्र के पिटाई करने का वीडियो वायरल हुआ है। किराना व्यापारी सुनील के पिता सियाराम ने बताया कि दुकान के सामने उनकी पिकअप गाड़ी खड़ी थी। पिता बगल में दुकान पर डीजल लेने के लिए गए इतने में पीआरबी 2354 की गाड़ी आ गई और हार्न बजाया। गाड़ी हटाने के लिए दुकान से उसका लड़का जब तक बाहर आता तब तक गुस्साए पुलिसकर्मियों ने दुकानदार के पुत्र को पिटाई करते हुए तेजी बाजार थाने ले कर चले गए।
पीड़ित के पिता ने इसकी शिकायत फोन से पुलिस अधीक्षक डॉ.अजय पाल शर्मा से की और डायल 112 पर भी शिकायत की गई है। पिटाई के बाद व्यापारी पुत्र को तेजी बाजार थाने उठा ले गए थे जहां से 2 घंटे बाद को छोड़ा गया। पूरे बाजार में व्यापारियों में डायल 112 के पुलिस कर्मियों के व्यवहार को लेकर आक्रोश व्याप्त है।
![]() |
AD |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |