नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे ब्लॉक स्तरीय संवाद कार्यक्रम की कड़ी में आज बक्शा ब्लॉक की बैठक धनिया मऊ बाजार में संपन्न की गई। इस बैठक मे जिला उपाध्यक्ष एवं बक्शा ब्लॉक के प्रभारी सुरेंद्र वीर विक्रम सिंह, बाबा नें बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की एवं उन्होंने उपस्थिति जनों से देश को एकता अखंडता रोजगार एवं शिक्षा के लिए एक होकर कांग्रेस पार्टी को सकयोग करने का आह्वाहाँ किया।
पार्टी के 138 वे स्थापना वर्ष पर लोगो से चंदे के रूप में कम से कम 138 रुपये दान देकर पार्टी का मनोबल बढ़ाने के लिए भी आह्वाहाँ किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर पधारे वरिष्ठ नेता देवराज पाण्डेय जी नें कांग्रेस के पुराने इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया की वर्तमान मोदी सरकार लोगो को केवल छलनें का काम कर रही है।
जिला सचिव बिपिन तिवारी नें बताया की मोदी सरकार द्वारा विधायक और सांसद की खरीद फरोख्त लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है। राजेंद्र यादव नें सम्बोधित करते हुए बताया की अब अगर जनता नहीं चेतेगी तों सायद आगे वोट देने के अधिकार जब्त कर लिए जाएंगे। जयशंकर दुबे नें मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए बताया की हम सब जल्द ही 2024 में मोदी की तानाशाही सरकार को उखाड़ फेकेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नें बदलापुर विधानसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. दिलीप यादव को माला पहनाकर उनको बधाई दी।
अन्त में ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. प्रभात विक्रम सिंह नें सभी आगतुको के प्रति आभार प्रकट करते हुए सरकार की महंगाई --और भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार किया। उन्होंने आये हुए युवाओ से अपने हक़ और भविष्य के लिए चिकित्सालय और विद्यालय के लिए लड़ने को प्रेरित किया। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक बबलू गुप्ता के प्रति विशेष आभार प्रकट किया। इस मौके पर प्रदीप मिश्रा,प्रवेश यादव, डॉ. नंदलाल प्रजापति, राकेश जी, विनय मिश्रा, अमरनाथ तिवारी आदि अन्य लोग उपस्थिति रहें।
0 टिप्पणियाँ