नया सवेरा नेटवर्क
भरतपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने आमजन को मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतने एवं सभी विभाग योजना बनाकर गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि कार्यालयों से कोई भी नागरिक निराश नहीं लौटना चाहिए। श्री शर्मा सोमवार को यहां कलेक्ट्रेट सभागार में संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रदेश को अपराध मुक्त एवं भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिये सभी विभागों को समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए।
0 टिप्पणियाँ