नया सवेरा नेटवर्क
खजनी, पिपरौली। खजनी थाना क्षेत्र नंदापार पेट्रोल पंप के पास सोमवार को दुर्घटना में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के गीडा थाना क्षेत्र के बनौड़ा गांव का रहने वाला अमित कुमार (18) पुत्र सदानंद सोमवार को रिश्तेदारी में जा रहा था। खजनी जैतपुर मार्ग के नंदापार में खजनी की ओर आ रहे तेज रफ्तार स्कार्पियों ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी। लोग उसे अस्पताल पहुंचाने का इंतजाम करते, इसके पहले मौत हो गई। अमित तीन भाइयों में सबसे छोटा था। वह अपने दो भाइयों और पिता के साथ नासिक में रहकर पढ़ाई कर रहा था। 11वीं का छात्र अमित एक शादी समारोह में शामिल होने गांव आया था।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ