बांके से पत्नी की निर्मम हत्या, कटा हुआ सिर लेकर चौकी जा रहा पति गिरफ्तार, इलाके में सनसनी | #NayaSaveraNetwork

@ नया सवेरा नेटवर्क

बारांबकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक पति ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दिया। उसने अपनी पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया और उसका कटा हुआ सिर लेकर पुलिस चौकी पहुंच गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।


बांके से पत्नी की निर्मम हत्या, कटा हुआ सिर लेकर चौकी जा रहा पति गिरफ्तार, इलाके में सनसनी | #NayaSaveraNetwork


  • लव लेटर देख खोया आपा

बाराबंकी जिले के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के बसारा गांव का रहने वाला एक युवक अनिल कनौजिया को अपनी पत्नी वंदना का किसी के साथ अवैध संबंध होने का शक था। इस बात को लेकर आए दिन दोनों में झगड़ा होता रहता था। शुक्रवार को घर में मिले एक लव लेटर को देख युवक ने आपा खो दिया। घर में रखा बांका उठाकर पत्नी का सिर काट दिया।  इतना ही नहीं अनिल ने पत्नी के कटे सिर को बाल से एक हाथ में पकड़ा और दूसरे हाथ में धारदार हथियार जिससे उसने पत्नी की हत्या की थी, लेकर पुलिस चौकी की ओर चल दिया। अनिल को ऐसा देख ग्रामीणों की रौंगटे खड़े हो गए।  


  • पुलिस ने रास्ते से किया गिरफ्तार

पत्नी का कटा सिर लेकर जा रहा अनिल  ने ग्रामीणों से कहा कि आज तो हद हो गई। वंदना की प्रेम प्रसंग का शक सही निकला । उसके प्रेमी की चिट्ठी मैंने देखी तो फिर मैं अपने आप पर काबू नहीं कर पाया। इसलिए मैंने उसकी गला काटकर हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस ने रास्ते से ही युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले में इंक्वाइरी कर रही है।



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD

नया सबेरा का चैनल JOIN करें