कोर्टरूम में लगेंगे हंसी के ठहाके, Ravi Kishan की 'मामला लीगल है' का ट्रेलर रिलीज.. | #NayaSaveraNetwork

@ नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। हंसने के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन वेब सीरीज ममला लीगल के जरिए आपको गुदगुदाने आ रहे हैं। सीरीज के नाम से ही साफ है कि इसमें कानूनी पेचीदगियां भी दिखाई जाएंगी, जिसके चलते ‘मामला लीगल है’ को कोर्टरूम ड्रामा कॉमेडी वेब सीरीज कहा जा रहा है। ‘मामला लीगल है’ में दिल्ली के पटपड़गंज जिला न्यायालय के कोर्ट रूम ड्रामा को दर्शाया जाएगा। 

कोर्टरूम में लगेंगे हंसी के ठहाके, Ravi Kishan की 'मामला लीगल है' का ट्रेलर रिलीज.. | #NayaSaveraNetwork, tejastoday,aapkiummid


इस सीरीज में रवि किशन पटपड़गंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीडी त्यागी की भूमिका निभाते नजर आएंगे। रवि किशन स्टारर वेब सीरीज ‘मामला लीगल है’ 1 मार्च 2024 से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीम की जाएगी। निर्देशक राहुल पांडे द्वारा निर्देशित यह सीरीज सौरभ खन्ना और कुणाल जनेजा द्वारा लिखी गई है। नेटफ्लिक्स की ‘मामला लीगल है’ में रवि किशन के अलावा निधि बिष्ट, नैला ग्रेवा, विजय राजोरिया और अंजुम बत्रा जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | आपकी सुंदरता में लगाए चार चांद | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Advt.



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें