सिकरारा : मृत शिक्षिका के परिजनों को संगठन ने दी 1.21 लाख की सहायता राशि | #NayaSaveraNetwork

  • विद्यालय के सुंदरीकरण हेतु प्रधानाध्यापक को परिजनों ने कर दिया दान

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। कंपोजिट विद्यालय भरतपुर में तैनात महिला शिक्षक नीलम सिंह का बीमारी के चलते निधन हो गया। उनके परिजनों को परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों द्वारा एकत्रित कर दी गई 1 लाख 21 हजार रुपए की सहायता धनराशि शिक्षक संगठन के नेताओं ने शुक्रवार को परिजनों को सौंप दिया। परिवार के लोगों ने उक्त धनराशि को उसी विद्यालय के सुंदरीकरण हेतु प्रधानाध्यापक संगीता को सौंप दिया। जिसकी हर तरफ सराहना की जा रही है।

(भरतपुर) सिकरारा गांव के निवासी बेद प्रकाश सिंह की पत्नी नीलम सिंह गांव के ही कंपोजिट विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर तैनात थीं। शिक्षकों ने बताया कि वे पिछले कई महीनों से बीमार चल रही थी। जिनका निधन एक पखवारा पहले हो गया था। तेरहवीं बीतने के बाद ब्लाक के परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों द्वारा 1 लाख 21 हजार की धनराशि एकत्रित की गई। 

एकत्रित उक्त धनराशि को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय व अन्य शिक्षक संगठन के ब्लाक के जनपद व ब्लाक के पदाधिकारी शुक्रवार को उनके पैतृक आवास पर पहुंचकर एकत्रित सहायता राशि उनके परिजनों को सौंप दिया। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष अजय पांडेय, मयेंद्र सिंह, धीरेंद्र यादव, राजीव सिंह लोहिया, अनुपम श्रीवास्तव, शैलेश चतुर्वेदी, रवि मिश्र, सतीश सिंह, शैलेश सिंह, संतोष सिंह, श्रवण यादव, मो. रिजवानुल सिद्दीकी, शैलेंद्र यादव सहित कई पदाधिकारी व शिक्षक मौजूद रहे।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD




नया सबेरा का चैनल JOIN करें