बक्शा : विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बना रही योगी सरकार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बक्शा, जौनपुर। बक्शा विकास खण्ड के गैरीकला गांव में स्थित जीएस इंटरनेशनल महाविद्यालय परिसर में शुक्रवार को सैकड़ों विद्यार्थियों को मोबाइल वितरित किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य नगीना सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी की मंशा छात्र-छात्राओं को अग्रणी भारत की मंशा को ध्यान में रखते हुए आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने छात्राओं से मोबाइल के सद्पयोग करने की सलाह देते हुए कहा कि मोबाइल की सार्थकता तभी है जब आप उससे कुछ सीखने का प्रयास करेंगे।
समय का सद्पयोग करें विद्यार्थी : गौरीशंकर
विद्यालय संस्थापक एवं मुंबई में सेवानिवृत्त कमिश्नर गौरीशंकर सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राएं जीवन में शिक्षा के साथ समय का सद्पयोग कर ही लक्ष्य की तरफ अग्रसर हो सकते है। इस दौरान प्राचार्य कमल नयन चतुर्वेदी, भाजपा नेता आशीष सिंह आंशू, पूर्व प्राचार्य अशोक सिंह, संयोजक कंचन वर्मा, सूर्यदेव सिंह, भानुप्रताप सिंह, प्रधान आरती सरोज, फूलचंद सरोज सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।
![]() |
Advt. |