साफ-सफाई की आदत अपने दिनचर्या में लाए जौनपुरवासी : डीएम | #NayaSaveraNetwork
- 29 फरवरी तक चमका दो जौनपुर नगर पालिका के सारे वार्ड
- डीएम ने अधिशासी अधिकारी को दिया निर्देश
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने नगर के मतापुर मोहल्ले में सफाई का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिशासी अधिकारी पवन कुमार को निर्देश दिया कि सड़कों पर कहीं भी कूडा कचरा न दिखे, नियमित रूप से साफ-सफाई होनी चाहिए। 29 फरवरी तक सभी वार्डो में सफाई करा दिया जाए। उन्होंने सख्त निर्देश दिया है कि खाली प्लाटों में, मुख्य मार्गों पर, सड़कों के किनारे खुले में कूड़ा न दिखे। इस दौरान मतापुर में बने सार्वजनिक शौचालय बंद पाया गया, जिस पर डीएम द्वारा निर्देशित किया गया कि उसे शीघ्र सक्रिय किया जाए। उन्होंने बताया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी सफाई का कार्य आज से शुरू हो गया है, जिसका औचक निरीक्षण किया जाएगा। जनपद में स्वच्छ वातावरण का माहौल बनाना हैं। डीएम ने कहा कि सभी जनपदवासी स्वयं साफ-सफाई की आदत अपने दिनचर्या में लाए जिससे कि किसी भी प्रकार की संक्रामक बीमारी न फैले।
रोजगार मेला में 137 का चयन
जौनपुर। जलालपुर विकास खंड के सभागार में शुक्रवार को विकास खंड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमें 370 बेरोजगारों ने प्रतिभाग किया। साक्षात्कार में 137 सफल प्रतियोगियों का चयन मौके पर उपस्थित कंपनियों द्वारा किया गया। खंड विकास अधिकारी जगदीश कुमार ने कहा कि वर्तमान में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है, ऐसे में विकास खंड स्तर पर आयोजित रोजगार मेला के द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन मनीष पाल ने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, कौशल विकास मिशन, आईटीआई एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के सयुक्त तत्वाधान में विकास खंड स्तरीय नि:शुल्क रोजगार मेला का आयोजन कराया जा रहा है। इस अवसर पर जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन मनीष पाल, मेला प्रभारी प्रभात पांडेय, अनूप पांडेय समेत सभी कंपनियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।