वाराणसी: पूर्व मंत्री हरीशजी की पुण्यतिथि पर प्रभुजनों को कराया भोजन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। पूर्व मंत्री हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ‘हरीश जी की पुण्यतिथि पर उनके पुत्र व कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने गुरुवार को ‘अपना घर आश्रम में 448 प्रभुजनों को भोजन कराया। उन्होंने आश्रम को ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर, बीपी नापने की मशीनें, आईवी स्टैंड, एयर बेड, सभी प्रभूजनों के लिए शॉल, बेडशीट व परिसर में स्थित मंदिर के लिए हरि कीर्तन सेट भेंट किया।

इस मौके पर डॉ आशा गुप्ता, निर्मला पटेल, अनिल श्रीवास्तव, रमाशंकर शास्त्री, सौरभ सिंह, अमित राय, अजातशत्रु सिंह, डॉ. मनोज शाह आदि ने हरीश जी के जीवन से जुड़े संस्मरण सुनाए। इस मौके पर आरएसएस कुटुंब प्रबोधन के प्रांत प्रमुख शुकदेव त्रिपाठी, विभाग कार्यवाह राजेश विश्वकर्मा, रामनगर पालिका परिषद की पूर्व अध्यक्ष डॉ. आशा गुप्ता, लालचंद्र कुशवाहा, गणेश गुप्ता, नवरतन राठी, रामगोपाल वर्मा, अमित सिंह, विजय द्विवेदी, पुन्नूलाल बिन्द व राजीव सिंह पटेल, संतोष सोलापुरकर, राम किशोर, सुमित खन्ना, आशीष जिंदल आदि रहे थे। अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, स्वागत संस्था के अध्यक्ष ओएन उपाध्याय व नेत्र सर्जन डॉ निरंजन व संचालन अमित राय व डॉ संजय पाठक ने किया।


*अपना दल (एस) व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| Naya Sabera Network*
Ad


*Happy New Year : प्रशस्य जेम्स, मिश्रा काम्प्लेक्स, ओलन्दगंज तिराहा, जौनपुर | संपर्क करें- 9161188777 | Naya Sabera Network*
Ad


*माउंट लिटेरा जी स्कूल फतेहगंज जौनपुर के डायरेक्टर अरविंद सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad




नया सबेरा का चैनल JOIN करें